Aakash Chopra feels New Zealand has upper edge over India in WTC Final 2021| Oneindia Sports

2021-05-25 62

Former Indian opener Aakash Chopra feels New Zealand will start as favourites in the ICC World Test Championship final against India. Chopra feels New Zealand will hold the advantage against India as they will play two Test matches against England before the World Test Championship final clash. The renowned commentator feels the Kiwis will have a 55% chance of winning as compared to India’s 45% chance.

India vs New Zealand के बीच World Test Championship का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 18 जून से ये मुकाबला शुरू है. और इस मैच को लेकर अभी से ही ढेर सारे कयास लगाए जा रहे हैं. कोई कह रहा है कि New Zealand का पलड़ा भारी है. तो कोई Team India को जीत का असली दावेदार बता रहा है. इसी राय के बीच Aakash Chopra ने बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा ने भी भविष्यवाणी की है. इस महामुकाबले को लेकर Aakash Chopra ने कहा है कि न्यूजीलैंड का पलड़ा कहीं न कहीं भारी है. दरअसल, Aakash Chopra ने हालांकि Team India को पूरी तरह खारिज नहीं किया है लेकिन जीत की संभावना उन्‍होंने New Zealand के पक्ष में जताई है.

#WTC2021 #TeamIndia #Kohli